बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। राधारानी मंदिर का बिजली बिल बकाया होने के चलते बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। मंदिर को अंधकार में डूबा देख कस्बे के लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर जम कर फूटा। लोगों ने कुप्रबंधन के लिए मंदिर व्यवस्थापकों को खरी खोटी सुनाई वहीं मंदिर जैसी महत्वपूर्ण और संवेदनशील जगह को अंधकार में डुबाने के लिए विद्युत विभाग की भी आलोचना की। वहीं, युवा व्यवसाई युवराज ठाकुर ने मांग की कि मंदिर को लाइट रातोंरात चालू की जाए तो बिल वह अपनी जेब से जमा कर देंगे। मंदिर की लाइट चालू कराने के लिए देर रात तक प्रयास जारी रहे।
कस्बे के राधा रानी मंदिर का बिजली बिल जमा न होने के चलते विद्युत विभाग द्वारा बुधवार शाम को मंदिर की बिजली काट दी गई। दर्शन की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जेनरेटर चलाकर रोशनी की गई। शयन आरती के बाद जैसे ही जेनरेटर बंद हुआ समूचा मंदिर परिसर अंधकार में डूब गया। मंदिर परिसर को इस तरह अंधकार में देखकर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी विचलित हुए और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी वेदना और आक्रोश जताया। विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को फोन करके मंदिर की विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की गई पर कोई नतीजा नहीं निकला। इस पर भाजपा से जुड़े युवा व्यवसाई युवराज ठाकुर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि इस समय मंदिर की लाइट चालू कर दी जाए और सुबह होते ही लाइट का बकाया बिल वह अपनी ओर से जमा कर देंगे। इस आशय से उन्होंने विभाग के अधिकारियों को फोन मिलाए और फोन न उठाने पर मैसेज भेज कर अवगत कराया कि बिल सुबह जमा करा दिया जाएगा आप बस लाइट जोड़ दें लेकिन उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसडीओ संजय कुमार ने बताते हैं कि मंदिर पर करीब 12 लाख 66 हजार रुपए का बिल बकाया है। देर रात तक पत्रकार किशन चौहान, पवन भट्ट, कन्हैया शर्मा, युवराज ठाकुर, कपिल ठाकुर, पुरुषोत्तम, गोकुलेश कटारा, राघव शर्मा, ब्रजेश सैनी, रवि चौहान, गिरधारी आदि ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। सोशल मीडिया पर जेई एसके पटेल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह मेरे हाथ में नहीं है आप एस ई साहब से बात करें।