बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। स्वातंत्र्य और स्वाभिमान के प्रतीक मेवाड़ के महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती के अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
गुरुवार को नगर में महाराणा प्रताप की जयंती राजपूत समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर के चतुर्भुजी आश्रम पर महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। इससे बाद महाराणा प्रताप की शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के बुजुर्ग परंपरागत राजपूती साफों में सजे नजर आए। शोभायात्रा बस स्टैंड, बास मोहल्ला, मैन बाजार, सब्जी मंडी, टांटिया मोहल्ला, रंगीली गली चौक, होते हुए बाग मोहल्ला, पुराना अड्डा होते हुए पुनः चतुर्भुजी आश्रम पर पहुंची। शोभायात्रा के समापन के बाद पुराना अड्डा पर सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर विनोद बाबा के कृपा पात्र संत पंडित बाबा, गौ रक्षक संत चंद्रशेखर दास, ठाकुर मूलचंद छौंकर, पोहप सिंह लंबरदार, राजेंद्र चेयरमैन, मिस्टर ठाकुर, राजेंद्र लंबरदार, रामबाबू ठाकुर, पोहप सिंह ठाकुर, लखन ठाकुर, गोविंद मुनीम, बिहारी ठाकुर, श्यामबाबू हलवाई, हर्रो ठाकुर, लाला बाबा, आरपी सिंह जिला पंचायत सदस्य, संजय प्रधान जिला पंचायत सदस्य, हरिशचंद्र प्रधान, लक्खी यदुवंशी, चैयरमैन प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा रणवीर ठाकुर, संजय परमार, पत्रकार किशन चौहान, गोपाल राजपूत, दिनेश परमार, संजीव ठाकुर, रवि शंकरा, दीनू ठाकुर, सुरेश ठाकुर तथा ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़ के संपादक योगेंद्र सिंह छौंकर आदि मौजूद रहे।