भगतसिंह पार्क में हुआ जिले के दिग्गजों का जमावड़ा
मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। सोमवार की शाम भगतसिंह पार्क में चुनावी चक्कलस के बीच एकदूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाओं का प्रदान करने के साथ होली मिलन सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। होली मिलन समारोह में सांसद हेमामालिनी मौजूद रहीं। भाजपा ने तीसरी बार ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को मथुरा लोकसभा सीट से टिकट दिया है।
होली मिलन समारोह स्थल पर विभिन्न संगठन और संस्थाओं के पंडाल पर जाकर लोगो को होली की शुभकामनाएं दी।
बता दें भगतसिंह पार्क में होली की शाम को होने वाले होली मिलन समारोह में जिले जनप्रतिनिधि, दिग्गज सियासतदां, समाजसेवी, व्यापारी, पत्रकारों का जुटान होता है।
होली मिलन समारोह में सांसद हेमा मालिनी के अलावा शामिल होने वाले लोगों विशिष्ट राजनेताओं और सियासतदाओं में राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, पूर्व मंत्री और मथुरा वृंदावन के विधायक श्रीकांत शर्मा, मांट विधायक राजेश चौधरी, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, मेयर विनोद अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमल कांत उपमन्यु एडवोकेट, मजदूर नेता शिवदत्त चतुर्वेदी, एडवोकेट मधुवन दत्त चतुर्वेदी, पूर्व विधायक ठाकुर कुशलपाल सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी सरदार सिंह, आरटीआई एक्टिविस्ट उमाशंकर शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत करते हुए होली की शुभकामनाएं दी।