स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें स्मार्ट फोन वितरण किया जा रहा है। जिसके चलते रतिराम महाविद्यालय में पांच स्कूलों के 553 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। वहीं स्मार्ट फोन वितरण के दौरान इसके यूज करने के बारे में भी बताया गया।
बुधवार को नंदगांव बरसाना रोड पर स्थित रतिराम महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्ट फोन वितरण योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत क्षेत्र के सीजीएल गर्ल्स कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गोवर्धन के 94 छात्र छात्राओं, श्री सिद्धि विनायक महाविद्यालय गोवर्धन के 33 छात्र छात्राओं, श्री रतिराम महाविद्यालय बरसाना के 220 छात्र छात्राओं, श्री भोलाशंकर महिला महाविद्यालय कामर के 88 छात्र छात्राओं, वुडरॉक डिग्री कॉलेज नंदगांव के 118 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए तहसीलदार छाता मनोज वार्ष्णेय ने कहाकि आज का युग आधुनिकता का युग है। इसलिए प्रदेश सरकार ने युवाओं को पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन योजना शुरू की है। रतिराम महाविद्यालय के डायरेक्टर मनोज फौजदार ने कहाकि स्मार्ट फोन हमारा मित्र भी है शिक्षक भी है। इसलिए हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में तहसीलदार छाता मनोज वार्ष्णेय, रतिराम महाविद्यालय के डायरेक्टर मनोज फौजदार, आईआईटी नंदगांव के प्रधानाचार्य ध्रुव मंगू, प्रवीन शर्मा, आशुतोष आदि मौजूद थे।