बल्लेबाज वरुण शर्मा रहे मैन ऑफ द मैच
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। 43वां बरसाना आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच हरियाणा ने 124 रनों से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 20 ओवरों में 199 रन बनाएं। वहीं पंजाब की टीम 75 रनों पर सिमट गई। मैन ऑफ दा मैच हरियाणा के बल्लेबाज वरुण शर्मा रहे। इससे पहले नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
शुक्रवार को करहला रोड पर स्थित पदम फौजी स्टेडियम में 43वां बरसाना आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान मैच का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी व थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच गुलाब क्रिकेट क्लब हरियाणा व पंजाब क्रिकेट कल्ब पंजाब के मध्य हुआ। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलाब क्रिकेट क्लब हरियाणा ने 20 ओवरों में 199 रनों का स्कोर खड़ा किया। हरियाणा टीम में सबसे ज्यादा रन वरुण शर्मा ने बनाए। अकेले वरुण शर्मा ने 104 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं पंजाब क्रिकेट कल्ब 75 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान हरियाणा टीम के बॉलर गुर्की गुर्जर ने 4 विकेट लिए। 124 रनों से हरियाणा क्रिकेट क्लब ने उद्घाटन मैच जीत लिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर, महेश गौड़, बिल्लू पंडा, नरेंद्र अग्रवाल, कलुआ गौड़, डॉ महेश शर्मा, केशव कटारा, भगवान सिंह, दिनेश परमार, रघुवीर यादव, प्रेमचंद खंडेलवाल, बिजेंद्र आचार्य, संजय परमार, राकेश आचार्य, शंकर सेठ, अनिल अरोड़ा आदि मौजूद थे। मैच में अंपायरिंग प्रेमचंद खंडेलवाल, राजेंद्र हंस व कोमेंट्री लव कुमार तथा स्कोरिंग कपिल गोस्वामी ने की।